May 21, 2024, 05:27 PM IST

भारत में राइट साइड क्यों होती है ड्राइविंग सीट 

Anamika Mishra

अमेरिका समेत कई देशों में ड्राइविंग सीट बाईं तरफ होती है. 

लोकिन भारत में ड्राइविंग सीट दाईं तरफ होती है. 

दरअसल, गाड़ियों में स्टेयरिंग लेफ्ट साइड पर होगी या राइट यह उस देश में रोड पर चलने वाले नियमों पर निर्भर करता है. 

भारत में सड़क के दाईं ओर चलने का नियम है साथ ही ब्रिटोन में भी यही नियम है. 

इस वजह से इन दोनों देशों में ड्राइविंग सीट दाईं तरफ होती है. 

उसी तरह अमेरिका समेत जिन देशों में रोड पर दाईं ओर चलने का नियम है वहां स्टेयरिंग बाईं ओर होती है.

भारत लंबे समय तक अंग्रेजों का गुलाम रहा, इसलिए ब्रिटेन के नियम भारत में भी लागू होते हैं. 

जब भारत में गाड़ियां आईं तो यहां भी ब्रिटेन की तरह दाईं ओर स्टेरिंग लगाई गई. 

1969 में हुई एक रिसर्च के मुताबिक, बाईं ओर चलने वाले ट्रैफिक से कम हादसे होते हैं.