Jan 14, 2024, 11:47 AM IST

यहां हवा से उड़कर समुद्र में गिरता है प्लेन, जानें कहां है यह जादुई एयरपोर्ट

Smita Mugdha

दुनिया में एक से बढ़कर एक खूबसूरत एयरपोर्ट हैं लेकिन एक ऐसा एयरपोर्ट है जो समुद्र के बीच है.

समुद्र के बीचोंबीच बने इस एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग और टेक ऑफ विशेषज्ञ पायलट ही करा सकते हैं.

यह जगह कहीं और नहीं बल्कि भारत में ही है. भारत के लक्षद्वीप का अगाती एयरपोर्ट समुद्र के बीचोंबीच है. 

इस एयरपोर्ट की खूबसूरती देखने लायक है और लोगों के लिए यहां फ्लाइट को लैंडिंग और टेकऑफ करते देखना रोमांचक अनुभव होता है.

अब भारत सरकार की योजना लक्षद्वीप के मिनिकॉय में एक नया अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाने की है.

पिछले कुछ दिनों से लक्षद्वीप चर्चा में है और सोशल मीडिया पर यहां के टूरिज्म को प्रमोट करने की बात हो रही है.

लक्षद्वीप भारत के दक्षिणी हिस्से में एक केंद्रशासित प्रदेश है जिसकी प्राकृतिक खूबसूरती देखते ही बनती है.

लक्षद्वीप की खूबसूरती की तारीफ पीएम मोदी भी कर चुके हैं और उन्होंने लोगों से यहां पर्यटन के लिए आने की अपील की है.

लक्षद्वीप की हरियाली और सुंदर समुद्री तटों को देखना हर किसी के लिए रोमांचकारी अनुभव होता है.