Apr 21, 2024, 05:50 PM IST

भारत के इस राज्य में नहीं है एक भी सांप, स्नेक फ्री स्टेट का मिला खिताब

Anamika Mishra

सांप की अलग-अलग प्रजातियां होती हैं और यह लगभग हर जगह पाए जाते हैं.

सांप को दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है.

भारत में भी आपको सांप की कई तरह की प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक राज्य ऐसा भी है जहां एक भी सांप नहीं है.

pugdundee safari की रिपोर्ट के अनुसार, लक्षद्वीप में एक भी सांप नहीं है. यहां की कुल आबादी लगभग 64000 के आसपास की है.

Flora and Fauna, lakshadweep के अनुसार, लक्षद्वीप एक स्नेक फ्री स्टेट है, साथ ही यह एक रेबीज फ्री स्टेट भी है, क्योंकि यहां सांप के साथ कुत्ते भी नहीं पाए जाते हैं.

भारत का केरल एक ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा सांप की प्रजातियां पाई जाती हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के सिर्फ 17 परसेंट सांप ऐसे हैं जिनमे जहर होता है.

लक्षद्वीप में 36 आईलैंड हैं, हालांकि यहां सिर्फ 10 आइलैंड पर ही लोग रहते हैं, लेकिन 10 में से ऐसे भी आईलैंड्स है जहां 100 से भी कम लोग रहते हैं.