Jan 24, 2024, 07:32 AM IST

जब राम का राज्याभिषेक हो रहा था तो सोने चले गए थे लक्ष्मण

Smita Mugdha

भगवान श्रीराम और माता सीता को जब वनवास दिया गया तो लक्ष्मण भी अपने भाई-भाभी के साथ गए और छाया की तरह राम के साथ रहे. 

वन में लक्ष्मण अपने बड़े भाई के साथ हर पल साथ रहे लेकिन 14 साल की प्रतीक्षा के बाद जब राम का राज्याभिषेक हुआ तो लक्ष्मण वहां मौजूद नहीं थे. 

क्या आप जानते हैं कि राम के राज्याभिषेक के वक्त लक्ष्मण वहां मौजूद नहीं थे बल्कि सोने चले गए थे.

जब राम का राज्याभिषेक हो रहा था तो सोने चले गए थे लक्ष्मण

वनवास में रहने के दौरान 14 सालों तक लक्ष्मण सोए नहीं और वह दिन-रात अपने भाई भाभी की सुरक्षा करते थे. 

इसलिए उन्होंने निद्रा देवी को वचन दिया था कि राम के वनवास से अयोध्या लौटते ही वह उनकी शरण में चले जाएंगे. 

यही वजह है कि अयोध्या पहुंचते ही लक्ष्मण सोने चले गए थे और राम के राज्याभिषेक के वक्त वहां मौजूद नहीं थे. 

लक्ष्मण अपने बड़े भाई राम से बहुत प्रेम करते थे और वह उन्हें अपने पिता की ही तरह सम्मान देते थे.

प्रभु श्रीराम और माता सीता के मन में भी लक्ष्मण के प्रति बहुत स्नेह था और दोनों उन्हें अपने पुत्र की तरह प्यार करते थे.