Jul 8, 2024, 02:49 PM IST

मुगलों ने बनवाई थी ये आखिरी इमारत

Anamika Mishra

इब्राहिम लोदी को पानीपत के युद्ध में हराने के बाद बाबर ने हिंदुस्तान में मुगल साम्राज्य की नींव रखी थी. 

मगलों ने कई सालों तक भारत पर साशन किया और कई इमारतों का निर्माण करवाया.

ताज महल से लेकर, लाल किला तक मुगलों ने कई भव्य इमारते बनवाई हैं. 

लेकिन क्या आप मुगलों द्वारा बनवाई गई अखिरी स्मारक का नाम जानते हैं?

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि मुगलों ने भारत में कौन सी आखिरी स्मारक का निर्माण करवाया था.

1857 की क्रांति में हिस्सा लेने की वजह से अंग्रेजों ने बहादुर शाह जफर को बर्मा भेज दिया था. 

बहादुर शाह जफर आखिरी मुगल साशक था. मरने से पहले दिल्ली के महरौली में उसने जफर महल का निर्माण कराया था. 

जफर महल को 18वीं सदी में अकबर शाह द्वितीय ने बनवाया था. तब इस महल का कोई नाम नहीं था. 

इसके बाद अकबर शाह के उत्तराधिकारी बहादुर शाह जफर द्वितीय ने 19वीं शताबदी में महल तक जाने वाले दरवाजे का निर्माण करवाया था.