Dec 31, 2023, 08:25 PM IST

भारत के इस गांव में घरों में नहीं लगे हैं दरवाजे

Kavita Mishra

भारत विविधताओं का देश है, जहां आपको अलग-अलग संस्कृति, धर्म, पंरपराएं और मान्यताएं मिलेंगी. 

भारत में आपने अलग-अलग गांव और शहरों के बारे में पढ़ा और सुना होगा. 

क्या आप यह जानते हैं कि भारत का एक ऐसा गांव भी है, जहां किसी के घर पर दरवाजा नहीं लगा है. 

अब आपको लग रहा होगा कि ऐसा कौनसा गांव है, जहां के लोगों को चोरी का भी डर नहीं रहता है. चलिए हम आपको इसका जवाब देते हैं... 

महाराष्ट्र में एक गांव है शनि शिंगणापुर, जहां किसी भी घर में दरवाजा नहीं है. शनि शिंगणापुर गांव भगवान शनिदेव के लोकप्रिय मंदिर शनि शिंगणापुर के लिए प्रसिद्ध है.

माना जाता है कि इस गांव में मौजूद भगवान शनि की 5 फीट ऊंची मूर्ति ही पूरे गांव की रक्षा करते हैं.भगवान शनि ने उसे इस गांव में अपने नाम पर एक मंदिर बनाने का आदेश दिया और कहा की वे वह गांव को किसी भी नुकसान से बचाएंगे.

भगवान की केवल एक ही शर्त थी कि मंदिर में छत नहीं होगी ताकि वह बिना किसी रुकावट के गांव की रक्षा कर सकें. गांव वालों ने यह मान लिया कि भगवान चोरों से और आने वाले किसी भी दुर्भाग्य से उनकी रक्षा करेंगे.

यहां तक कि गांव के शौचालयों में भी एक दरवाजा नहीं है. प्रत्येक ग्रामीण को नुकसान से बचाने के लिए भगवान शनि पर ऐसी सर्वोपरि मान्यता है.

एक पुलिस स्टेशन के अनुसार यहां अभी तक कोई भी चोरी की शिकायत नहीं आई है.