Feb 28, 2024, 08:12 PM IST

Lok Sabha Election 2024: मिनटों में जानें कैसे काम करती है EVM

Anurag Anveshi

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) वह डिवाइस है जिसके जरिए मतदाता अपना वोट अपनी पसंद के कैंडिडेट को देता है.

EVM को जानें

EVM में दो यूनिट होती है. एक का नाम कंट्रोल यूनिट होता है जबकि दूसरे का नाम बैलेटिंग यूनिट.

दो यूनिट

इन दोनों यूनिटों को जोड़ती है 5 मीटर लंबी एक केबल. यह कंट्रोल यूनिट रिटर्निंग ऑफिसर के पास होती है.

केबल का कमाल

बैलेटिंग यूनिट का इस्तेमाल मतदाता करते हैं जो मतदान केंद्रों पर बने वोटिंग कंपार्टमेंट में रखी होती है.

वोटर की ताकत

रिटर्निंग ऑफिसर वोटर की पहचान का वेरिफिकेशन करता है और फिर कंट्रोल यूनिट का पैलेट बटन दबाता है.

पहचान कौन

बैलेटिंग यूनिट पर कैंडिडेट्स और चुनाव चिह्न के सामने नीले बटन होते हैं. वोटर इसी नीले बटन को दबा कर वोट करता है.

नीला बटन

अब ईवीएम के साथ वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट भी आता है, ताकि वोटिंग में गड़बड़ी का संदेह न रहे.

EVM को जानें

वीवीपैट से तुरंत एक पर्ची निकलती है, जिसमें उस कैंडिडेट की तस्वीर और चुनाव चिह्न होते हैं, जिसे वोट दिया गया.

नो गड़बड़

यानी ईवीएम ही वह करामाती मशीन है जिसके जरिए मतदाता किसी प्रत्याशी की जीत तय करता है और किसी की हार.

लोकतंत्र