Mar 16, 2024, 09:01 PM IST

ये हैं देश की 10 चर्चित सीटें, जानिए किस दिन है इन पर मतदान

Kuldeep Panwar

भारतीय चुनाव आयोग ने देश में 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरण में लोकसभा चुनाव की घोषणा की है. इस दौरान 543 सीट पर सांसद चुने जाएंगे.

लोकसभा चुनाव में किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला 4 जून को होगा. इस दौरान 10 खास सीटों पर कब मतदान होगा, ये हम आपको बता रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा.

राहुल गांधी को कांग्रेस ने केरल की वायनाड सीट से उतारा है. इसी सीट से वे सांसद भी हैं. यहां दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

राहुल गांधी को पिछले चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी से हराकर स्मृति ईरानी ने रिकॉर्ड बनाया था. इस सीट पर इस बार 20 मई को मतदान होगा.

नई दिल्ली सीट पर सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को भाजपा का टिकट मिला है. इस कारण ये सीट बेहद चर्चा में है. यहां 25 मई को वोट पड़ेंगे.

नितिन गडकरी को वरिष्ठ भाजपा नेताओं से टकराव के बीच फिर महाराष्ट्र की नागपुर सीट से टिकट मिला है. RSS हेडक्वार्टर वाली इस सीट पर 19 अप्रैल को मतदान है.

मथुरा से फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी फिर ताल ठोक रही हैं. 'ड्रीम गर्ल' की सीट पर सभी की नजर है. यहां मतदान दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा.

भाजपा के 'दोस्त' से 'दुश्मन' बन चुके फिल्म एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा अब ममता बनर्जी TMC के टिकट पर पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उतरे हैं. यहां मतदान 13 मई को होगा.

गृह मंत्री अमित शाह को भाजपा का 'चाणक्य' कहा जाता है. वे गुजरात की गांधीनगर सीट से मैदान में हैं. यहां तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव होंगे.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी इस बार लोकसभा चुनाव में उतारा गया है. उनकी सीट विदिशा पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान है.

पूर्व धुरंधर क्रिकेटर यूसुफ पठान भी इस बार TMC के टिकट पर पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से उतरे हैं. वहां 13 मई को मतदान होगा.