Aug 2, 2024, 07:38 PM IST

पाकिस्तान की सबसे लंबी नदी का वेदों में होता है जिक्र

Sumit Tiwari

पाकिस्तान की सबसे लंबी नदी का नाम सिंधू नदी है. 

सिंधू नदी के इंडस रिवर (Indus River) भी कहा जाता है. 

सिंधु नदी एशिया की सबसे लंबी नदी में से एक है. 

इंडस वैली सभ्यता इसी नदी के किनारें पर विकसित हुई थी. 

ये नदी भारत में 1114 किलोमीटर का रास्ता तय कर पाकिस्तान पहुंचती है. 

सिंधु नदी को पाकिस्तान की लाइफलाइन भी कहा जाता है. ये कृषि के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. 

वेदों के अनुसार इस नदी को हिंदू धर्म की पवित्र नदी माना गया है. 

इस नदी पर कई बड़े बांध बने हुए है. जिनमें से तर्बेला बांध प्रमुख है.