Mar 24, 2024, 03:03 PM IST

कौन हैं लवली आनंद, जिन्हें शिवहर से मिला है JDU का टिकट

Aditya Prakash

लवली आनंद को JDU की तरफ से शिवहर लोकसभा सीट के लिए टिकट मिला है. उन्होंने हाल ही में पार्टी जॉइन किया था.  

लवली आनंद बिहार के कद्दावर नेता माने जाने वाले पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी हैं.

लवली आनंद के अलावा उनके परिवार  में उनके पति आनंद मोहन और दोनों बेटे चेतन आनंद और अंशुमान आनंद सहित सभी राजनीति में सक्रिय हैं.

वो पिछले कुछ सालों से राजद में थीं, लेकिन बिहार फ्लोर टेस्ट के दौरान उनका खेमा जेडीयू की तरफ हो गया था, लगभग तभी से तय हो गया था कि वो राजद छोड़ जेडीयू में शामिल हो जाएंगी.

जी कृष्णैया हत्याकांड में आनंद मोहन लंबे समय से जेल में थे, माना जाता है कि लवली आनंद की सियासी कोशिशों की वजह से ही उनकी रिहाई हो पाई थी.

वो पहली बार साल 1994 में अपने पति की बिहार पीपुल्स पार्टी की टिकट पर वैशाली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ी थीं. इस चुनाव में उन्होंने पूर्व सीएम सत्येंद्र नारायण सिन्हा की पत्नी किशोरी सिन्हा को हराया था.