Apr 16, 2024, 06:08 PM IST

इस योद्धा ने एक दिन में खत्म कर दी थी कौरवों की आधी सेना

Rahish Khan

महाभारत युद्ध के बारे में अधिकतर लोगों ने सुना व पढ़ा होगा. लेकिन इस युद्ध की कुछ घटनाएं ऐसी हैं, जिनके बारे में आज भी लोग अनजान हैं.

यह युद्ध 18 दिनों तक चला था. जिसमें अर्जुन, कर्ण, एकलव्य, दुर्योधन, भीमसेन, अभिमन्यु और जयद्रथ समेत अन्य वीर थे.

लेकिन महाभारत में एक युद्धा ऐसा था जो अर्जुन के बाद अकेला ही कौरवों की सेना पर भारी पड़ा था.

इस योद्धा ने धनुविर्धा अर्जुन से सीखी थी. जबकि राजनीति के गुण भगवान श्रीकृष्ण ने सिखाए थे.

इस योद्धा का नाम सात्यकि (Satyaki) था. सात्यकि वैसे तो नारायणी सेना का सेनापति और दुर्योधन की तरफ था.

लेकिन युद्ध शुरू होते ही वह नारायणी सेना छोड़कर पांडवों की तरफ आ गए थे.

अर्जुन के बाद पांडवों की सेना में सात्यकि ऐसे योद्धा थे जिन्होंने कौरवों की सेना को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया.

महाभारत के 13वें दिन सात्यकि ने कौरवों की 11 अक्षौहिणी सेना में से 7 को एक दिन में खत्म कर दिया था.

यानी जिस दिन जयद्रथ का मारा जाना था, सात्यकि ने अर्जुन के साथ मिलकर कौरवों की आधी सेना का सफाया कर दिया था.

डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं और धर्मग्रंथों से ली गई है. इन बातों की www.dnaindia.com पुष्टि नहीं करता है.