Apr 22, 2024, 12:23 AM IST

कौन था वो राजा जिसने 5 घुड़सवार और 25 तलवारबाजों से खड़ा किया था बड़ा साम्राज्य

Rahish Khan

इतिहास में कई नाम ऐसे हैं जो आज धुंधले हो चुके हैं या फिर हम उनके बारे में पढ़ना और जानने का प्रयास नहीं करते.

उन्हीं में से एक नाम महाराजा छत्रसाल (Chhatrasal) का है. जिन्होंने ताकतवर मुगल साम्राज्य के खिलाफ जंग छेड़ दी थी.

छत्रसाल का 1675 से 1731 तक शासन चतुर सैन्य रणनीतियों और कूटनीतिक वार्ताओं की विशेषताओं से भरा रहा.

औरंगजेब ने जब उनके पिता चंपत राय की हत्या करवा दी थी, तब वह मात्र 12 साल के थे.

पिता की मौत के बाद उन्होंने अपने मामा से युद्ध कौशल की ट्रेनिंग ली. इस दौरान उनके पास कोई संपत्ति नहीं बची थी.

छत्रसाल जब 22 साल के हुए तो उन्होंने मुगल साम्राज्य के खिलाफ जंग का ऐलान करने का फैसला किया.  

हालांकि, उनके पास बड़ी सेना नहीं था. जिस समय छत्रसाल ने मुगलों के खिलाफ जंग का बिगुल फूंका.

उस समय उनके पास मात्र  घुड़सवार और 25 तलवारबाजों की सेना थी. लेकिन उनकी वीरता देख ये संख्या बढ़ती गई.

अगले कुछ दशक में उन्होंने चित्रकूट, छत्तरपुर व पन्ना और ग्वालियर तक अपना साम्राज्य खड़ा कर दिया.