Oct 2, 2024, 05:58 PM IST

कितनी सेना के साथ अकबर से लड़ रहे थे महाराणा प्रताप

Aditya Prakash

हल्दीघाटी की लड़ाई 18 जून 1576 को मेवाड़ के राणा महाराणा प्रताप की सेना और मुगल सम्राट अकबर की सेनाओं के बीच लड़ी गई थी. 

हल्दीघाटी अरावली पर्वतमाला का एक क्षेत्र है, जो राजस्थान में राजसमंद और पाली जिलों को जोड़ता है. उस वक्त ये महाराणा प्रताप के सम्राज्य का हिस्सा था.

इतिहासकारों के मुताबिक मुगल शासक अकबर राजपूत क्षेत्रों में नियंत्रण हासिल करना चाहता था 

इस वजह से मुगल शासक अकबर मेवाड़ पर अपनी जीत चाहता था. 

युद्ध के समय महाराणा प्रताप के सामने अकबर की 85 हजार सैनिकों की विशाल फौज थी.

वहीं महाराणा प्रताप के पास महज 20 हजार सैनिक थे.

फिर भी वो पूरी बहादुरी के साथ लड़े, उनकी वीरता का लोहा अकबर ने भी माना.