Feb 9, 2024, 09:26 PM IST

इस खास पत्थर से बना था महाराण प्रताप का किला

Smita Mugdha

वीरता और स्वाभिमान के लिए इतिहास में अमर हुए महाराणा प्रताप का किला भी उनकी तरह चट्टानी मजबूती की मिसाल है.

कुंभलगढ़ के किले में ही महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था और यह मेवाड़ में पहाड़ी पर बना है.

किले में पानी की कमी न हो इसके लिए एक नहर और छोटे-छोटे कई जलाशय भी किले के अंदर ही बनाए गए थे.

सदियां बीत गई है, लेकिन कुंभलगढ़ का यह किला अपनी चट्टानी मजबूती के साथ आज भी खड़ा है. 

इस किले की दीवार चीन की दीवार के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दीवार है और यह दीवार ही किले का सबसे सुरक्षा कवच था.

इस किले को अब हैरिटेज बिल्डिंग के तौर पर चिह्नित किया जा चुका है. क्या आप जानते हैं कि किला कैसे बना था?  

किले में एक विशाल शिव मंदिर के अलावा देवी-देवताओं के छोटे-बड़े कुल 300 मंदिर हैं. इनमें कुछ जैन मंदिर भी हैं.

किले में हर रात एक शानदार लाइट और साउंड शो होता है जिसे देखने दुनिया भर से पर्यटक पहुंचते हैं.