Mar 4, 2024, 11:59 AM IST

दिल्ली में कहां है भूतिया महल, क्या है इसकी कहानी

Nilesh

नई दिल्ली से सटे मालचा रोड पर मौजूद है दिल्ली का यह हॉन्टेड पैलेस

जंगल में मौजूद इस पैलेस के आसपास कई तरह के जानवर भी आते-जाते रहते हैं

दिल्ली सरकार ने इसे हॉन्टेड प्लेस के रूप में बढ़ावा देने के लिए बनाया है पर्यटन स्थल

साल 1325 में फिरोजशाह तुगलक ने इसे अपने शिकारगाह के रूप में बनवाया था

साल 1985 में इसी महल में रहने लगी थी अवध के नवाब की बेगम विलायत महल

कहा जाता है कि बेगम विलायत की मौत के बाद 10 दिन तक पड़ा रहा था उनका शव

यह महल मेन रोड से लगभग डेढ़ किलोमीटर अंदर जंगल में मौजूद है

कहा जाता है कि इस महल में बेगम विलायत की आत्मा भटकती है

800 रुपये देकर आप मालचा महल में घूमने भी जा सकते हैं क्योंकि अब यह एक पर्यटन स्थल है