Jan 29, 2024, 02:26 PM IST

माता सीता की जिंदगी से सीख लें ये बातें, तो लाइफ में नहीं होगी कभी टेंशन

Smita Mugdha

माता सीता की जिंदगी हम सबके लिए प्रेरणा है लेकिन महिलाओं को खास तौर पर उनकी लाइफ से कुछ जरूरी बातें सीखनी चाहिए. 

पति ही नहीं हर रिश्ते का सीता के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान था और उन्होंने रिश्तों को पूरी संजीदगी से निभाया.

माता सीता  के गुणों में से एक है उनका बेहद साहसी होना. मुश्किल परिस्थितियों को झेलने का साहस हर महिला के लिए सीखने लायक चीज है.

वनवास की कठिन परिस्थितियों में भी सीता माता ने धैर्य और संयम एक पल के लिए भी नहीं छोड़ा था. ज्यादातर लोगों में इस गुण का अभाव होता है.

स्वाभिमान और आत्मसम्मान को माता सीता ने हमेशा ऊपर रखा था और उन्होंने अपने सम्मान के लिए किसी से भी समझौता नहीं किया.

बहुत से लोग संकल्प ले तो लेते हैं लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाते, लेकिन सीता माता ने जब भी कोई संकल्प लिया तो उसे पूरा करके दिखाया.

सीता माता के व्यक्तित्व को दैवीय बनाने में उनके चारित्रिक गुणों का महत्वपूर्ण स्थान रहा है. उनका जीवन ही अपनों के लिए किए त्याग से भरा है.

माता सीता के हृदय में संसार के सभी जीवों के लिए प्रेम और करुणा था और ये दो गुण ऐसे हैं जिनकी आज भी समाज को बहुत जरूरत है.

माता सीता और राम का जीवन हर युग में और किसी भी कालखंड में लोगों के लिए आदर्श और प्रेरणा का स्रोत रहेगा.