Feb 27, 2024, 12:23 PM IST

मिलिए एशिया कि पहली महिला Loco Pilot से

Puneet Jain

विमान उड़ाने से लेकर ट्रेन चलाने तक महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं.

एशिया कि पहली महिला लोको पायलट का नाम सुरेखा यादव है.

सुरेखा का जन्म 2 सितंबर, 1965 को महाराष्ट्र के सतारा में हुआ था.

उनके पिता का नाम रामचंद्र भोसले और पिता का नाम सोनाबाई है.

1986 में सुरेखा यादव लोको पायलट बनीं.

1989 में उन्हें नियमित सहायक ड्राइवर के पद पर प्रमोट किया गया.

2000 में उनका प्रमोशन हुआ और सुरेखा मोटर महिला के पद पर नियुक्त हुई. 

2011 में वह मेल एक्सप्रेस ट्रेन की ड्राइवर बनीं और आज वंदे भारत चला रही हैं.