Apr 8, 2025, 10:15 PM IST
भारत के कौन से राज्य पर है सबसे ज्यादा कर्ज?
Sumit Tiwari
भारत देश दिन रात तरक्की के नए आयाम स्थापित कर रहा है.
लेकिन क्या आप जातने है कि भारत में एक राज्य ऐसा भी है जो की कर्जे में डूबा हुआ है.
इस राज्य पर भारत के राज्यों में से सबसे ज्यादा कर्ज हैं.
ये राज्य कोई और नहीं बल्कि बिहार है, बिहार पर उसकी जीडीपी का 52 फीसदी कर्जा हैं.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पंजाब है. इस पर जीडीपी का 47 प्रतिशत कर्ज हैं.
पश्चिम बंगाल इस मामले में तीसरे पायदान पर हैं. इस पर जीडीपी का करीब 38 परसेंट कर्ज हैं.
आंध्र प्रदेश पर कुल जीडीपी का करीब 35 प्रतिशत कर्ज है.
केरल पांचवे नंबर पर आता है. इस राज्य के ऊपर जीडीपी का 34.9 प्रितशत कर्ज है.
Next:
IPL में गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
Click To More..