Nov 27, 2024, 09:02 PM IST

वो सनकी बादशाह जो कटवा देता था लोगों के अंगूठे

Rahish Khan

बाबर से लेकर बहादुर शाह जफर तक 19 बादशाहों ने मुगल साम्राज्य पर शासन किया.

लेकिन इनमें सबसे ज्यादा क्रू बादशाह जहांगीर (Jahangir) को माना जाता है.

जहांगीर मुगल साम्राज्य के चौथे शासक थे, जो 1605 में सल्तनत की गद्दी पर बैठे थे.

कहा जाता है कि जहांगीर गुनाह करने वालों का अंगूठा कटवा दिया करते थे.

वह कठोर और क्रूरता वाले फैसले लेने के लिए जाने जाते थे. इसी वजह से लोग उन्हें सनकी कहते थे.

एलिसन बैंक्स फिडली ने अपनी किताब में लिखा कि जहांगीर मुगल बादशारों में सबसे ज्यादा मूडी था.

एक बार उन्होने एक चोटी से बात के लिए अपने नौकर का ही अंगूठा कटवा दिया था.

जहांगीर ने एक कनीज को किन्नर से संबंध बनाने के आरोप में जमीन में गड़वा दिया था.