Sep 2, 2024, 06:46 PM IST

इन 5 देशों की सेना मानी जाती है सबसे ज्यादा खतरनाक

Rahish Khan

दुनिया में ऐसे की शक्तिशाली देश हैं, जिनकी सेनाएं सबसे ताकतवर मानी जाती हैं.

ये देश डिफेंस बजट पर सबसे ज्यादा खर्च करते हैं. हर साल इसमें बढ़ोतरी भी करते रहते हैं.

अमेरिकी सरकार अपनी सेना के लिए हर साल 601 बिलियन डॉलर से ज्यादा का बजट तय करती है.

वहीं, चीन अपनी सेना पर 216 बिलियन डॉलर और रूस  84.5 बिलियन डॉलर खर्च करता है.

खतरनाक सेनाओं की लिस्ट में पहले नंबर US आर्मी है, जिसके पास 14,00,000 सैनिक, 8848 टैंक, 15893 एयरक्राफ्ट और 72 सबमरीन हैं.

दूसरे नंबर पर रूस के पास 7,66,055 सैनिक, 5598 टैंक, 3429 एयरक्राफ्ट और 44 सबमरीन हैं.

भारत के पड़ोसी चीन की आर्मी भी दुनिया के खतरनाक सेनाओं में से एक मानी जाती है. जिसके पास सबसे ज्यादा  2333000 सैनिक हैं.

जापान की सेना भी काफी पावरफुल मानी जाती है, जिसका बजट 41.6 बिलियन डॉलर है. उसके पास भी 247173 सैनिक, टैंक, एयक्राफ्ट और सबमरीन है.

भारतीय सेना भी दुनिया की ताकतवर आर्मी में गिनी जाती है. जिसके पास 13 लाख 25 हजार से ज्यादा सैनिक है.