Aug 22, 2024, 10:18 PM IST

ये हैं दुनिया की टॉप 5 खुफिया एजेंसी, जिनके नाम से कांपते हैं दुश्मन

Rahish Khan

किसी भी देश की सुरक्षा के लिए उसके खुफिया एजेंसियों की भूमिका अहम होती है.

फिर चाहे उस देश के आतंरिक सुरक्षा की बात हो या सीमाओं पर दुश्मनों से बचाने की.

आज हम आपको उन 5 सबसे शक्तिशाली खुफिया एजेंसियों के बारे में बताएंगे, जिनके नाम से दुश्मन भी कांपते हैं.

इनमें पहला नाम अमेरिका की सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (CIA) का आता है. CIA ने ही पाकिस्तान में घुसकर खूंखार आतंकी लादेन का खात्मा कराया था.

भारत की रिसर्च एंड विंग (RAW) के नाम से दुश्मन दूर भागते हैं. रॉ के इनपुट की वजह से कई बड़े आतंकी और अपराधी मारे जाते हैं.

इजरायल की मोसाद (MOSSAD) की नजरों से भी आतंकी और अपराधी बच नहीं पाते. इसकी स्थापना 1949 में की गई थी.

यूनाइटेड किंगडम MI-6 गुप्त सूचनाएं जुटाने और कोवर्ट ऑपरेशन करने में माहिर मानी जाती है.

पाकिस्तान की ISI कुख्यात इंटेलिजेंस एजेंसी मानी जाती है. जिसके दुनियाभर में 10 हजार से ज्यादा एजेंट छिपे हुए हैं. 

चीन की मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी (MSS) को भी खतरनाक एजेंसियों में माना जाता है.