Feb 15, 2024, 10:39 PM IST

दुनिया में सबसे बड़ा है, इस देश का नोट

Nitin Sharma

भारत में 2000 हजार रुपये का नोट बंद कर दिया गया है. अब सबसे बड़ा नोट 500 रुपये का है, लेकिन कई ऐसे देश हैं, जहां नोट 5 या 10 हजार नहीं, बल्कि लाखों के हैं. 

ज्यादातर लोगों का मानना है कि बड़े नोट होने पर इन्हें रखना आसान होता है. चोरी और लूट का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाता है. 

दुनिया में कई देश ऐसे हैं, जहां 500 या 1000 नहीं बल्कि लाखों रुपये का एक नोट होता है. 

चीन की करेंसी को युआन कहा जाता है. यहां 5, 10 से लेकर 100, 500 और सबसे बड़ा नोट 50 हजार युआन का होता है.

आर्थिक संकट से उभरने का प्रयास कर रहे पाकिस्तान में सबसे बड़ा नोट 5000 हजार का है. इसे 2005 में शुरू किया गया था, जो अब तक चलन में है. 

वियतनाम में भारत का का 1 रुपया वहां करीब 219 रुपये के बराबर है. इस देश में सबसे बड़ा नोट 5 लाख का है.

बड़े नोटों के मामले में वेनेजुएला भी शामिल है. इस देश में सबसे ज्यादा वैल्यूएबल नोट 10 लाख का है. वेनेजुएला अपने इस काम से इतना बड़ा करेंसी नोट छापने वाला दुनिया का सबसे बड़ा देश बन गया है.

दुनिया की सबसे बड़ी करेंसी वाले देशों में तुर्की भी शामिल है. यहां की करेंसी को लीरा कहा जाता है. तुर्की में सबसे वैल्यूएबल नोट 10 लाख लीरा का है.