Dec 3, 2023, 08:57 PM IST

मध्य प्रदेश में इन 6 में से नया सीएम चुनेगी BJP

Kuldeep Panwar

भाजपा ने मध्य प्रदेश में सभी कयासों को धता बताते हुए बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. पार्टी के 160 से ज्यादा सीट जीतने की संभावना लग रही है.

भाजपा की जीत के साथ ही एक बार फिर ये चर्चा तेज हो गई है कि मध्य प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन बनने जा रहा है. क्या शिवराज सिंह चौहान की जगह कोई नया चेहरा लेगा?

भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री बनने की होड़ में शिवराज सिंह चौहान का दावा कमजोर नहीं माना जा सकता है, लेकिन उन समेत जो 6 चेहरे इस दौड़ में हैं, उनके नाम हम आपको बताते हैं.

शिवराज सिंह चौहान 4 बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं. इस बार चुनाव में उन्हें सीएम चेहरा घोषित नहीं किया गया था, लेकिन भारी-भरकम जीत में उनकी योजनाओं की ही अहम भूमिका मानी जा रही है.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम भी चर्चा में है, जो प्रदेश में पार्टी के चुनाव प्रभारी भी थे यानी जीत के पीछे उनकी रणनीति भी रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी तोमर दिमनी विधानसभा सीट पर 24 हजार वोट से जीते हैं.

मुख्यमंत्री बनने की होड़ में ग्वालियर के 'महाराज' ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी नाम शामिल है. हालांकि केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शिवराज की तारीफ की है और खुद को CM की होड़ से बाहर बताया है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी इंदौर-1 से जीत गए हैं. वे भी सीएम पद के दावेदार हैं. उन्होंने अगला सीएम आलाकमान द्वारा चुनने की बात कही है.

दमोह से सांसद व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी नरसिंहपुर विधानसभा सीट से जीते हैं. लोधी समुदाय में पकड़ रखने वाले पटेल भी सीएम पद की होड़ में हैं, लेकिन उनका दावा ज्यादा मजबूत नहीं है. 

शिवराज सरकार में गृहमंत्री व नंबर-2 हैसियत में रहे नरोत्तम मिश्रा भी सीएम पद की होड़ में थे, लेकिन यह फायर ब्रांड नेता दतिया सीट से चुनाव हारकर अब इस रेस से बाहर माना जा रहा है.