Jan 6, 2025, 08:19 AM IST

तवायफ के कहने पर नाचता था ये मुगल बादशाह, अपने बेटे की फोड़ दी थी आंख 

Smita Mugdha

जहांदार शाह, बहादुर शाह जफर का बेटा था और उसे राजकाज के बजाय अय्याशी में ज्यादा दिलचस्पी थी.

जहांदार शाह एक तवायफ के इश्क लाल कुंवर में गिरफ्तार होकर मूर्खतापूर्ण हरकतें करने लगा था. 

जहांदार शाह को इतिहास में सबसे मूर्ख मुगल बादशाह के तौर पर भी गिना जाता है, उसने कई बेकार फैसले लिए थे.

जहांदार शाह का ज़्यादातर समय भोग-विलास में बीतता था और वह खुद भी दरबार में नाचता-गाता था. 

दरबार में नाचने-गाने वालों की संख्या में तेज़ी से इजाफा होने लगा था और वह खुद औरतों जैसे कपड़े पहनने लगा था.

जहांदार शाह के इस तरह के भोग-विलास के पीछे लाल कुंवर नाम की महिला से इश्क था जिसके वह प्रभाव में था. 

लाल कुंवर के कहने पर इस मुगल बादशाह ने अपने ही बेटे की दोनों आंखे फुड़वाकर जेल में डाल दिया था. 

बहादुर शाह का बेटा जहांदार शाह ने अय्याशी की सारी हदें पार कर दीं और उसके वजीर जुल्फिकार ने सत्ता अपने हाथ में ले ली.

लाल कुंवर ने अपनी सुंदरता का फायदा उठाकर जहांदार शाह को अपने ही परिवार और बेटों से दूर कर दिया था.