Jan 5, 2025, 12:23 AM IST

दरबार में नंगा होकर नाचता था ये मुगल बादशाह

Kuldeep Panwar

औरगंजेब तक सभी मुगल बादशाह अपने राजकाज के लिए प्रसिद्ध रहे हैं, लेकिन उसके बाद आने वाले बादशाहों का मजाक उड़ाया जाता है.

इन्हीं में से एक मुगल बादशाह जहांदार शाह भी थे, जिसे इतिहास में लंपट मूर्ख मुगल कहकर पुकारते हैं. क्या आप जानते हैं यह नाम क्यों मिला?

जहांदार शाह अपने पिता बहादुर शाह (प्रथम) की मौत के बाद दिल्ली के तख्त की लड़ाई में भाइयों को हराकर 1712 में मुगल बादशाह बने.

जहांदार शाह रंगीन मिजाजी और अजीब हरकतों के लिए मशहूर था. कहते हैं कोई अय्याशी ऐसी नहीं थी, जिसे उसने नहीं किया था.

जहांदार शाह बचपन से ही शराब में डूबा रहता था और मुगल हरम में घुसकर अय्याशी में डूबा रहता था. ये शौक बादशाह बनकर भी जारी रहे.

जहांदार शाह की अय्याशियां बादशाह बनने के बाद इतनी बढ़ी कि एक तवायफ लाल कुंवर को उसने नाचते देखकर अपनी बेगम बना लिया.

लाल कुंवर उम्र में जहांदार शाह से दोगुनी थी, पर उसका जादू ऐसा था कि दिल्ली के मुगल दरबार में उसकी कही बात ही हुक्म कहलाती थी.

लाल कुंवर के कहने पर जहांदार ने अपने बेटों को कैदखाने में डाल दिया था. लाल कुंवर ने दरबार में भी रिश्तेदार ऊंचे ओहदों पर बैठा दिए थे.

जहांदार शाह को लाल कुंवर ने हरम और मुजरे में ऐसा डुबा दिया था कि वह नशे में चूर होकर औरतों के कपड़े पहनकर उनके साथ नाचता था.

जहांदार शाह कई बार औरतों के कपड़ों में तो कई बार नंगा होकर ही दरबार में गद्दी पर बैठ जाता था और वहां नंगा ही नाचने भी लगता था.

जहांदार शाह की इन अजीबोगरीब हरकतों के कारण ही उसे लोग मूर्ख लंपट मुगल कहने लगे थे. उसने मानसिक संतुलन खो दिया था.

जहांदार शाह का मानसिक संतुलन इतना बिगड़ गया था कि उसने महज लोगों की चीखें सुनने के लिए नाव को नदी में डुबोने का हुक्म दे दिया था.

जहांदार शाह की इन हरकतों से जनता भी उससे खफा हो गई थी. इसी का फायदा उठाकर उसके भतीजे फर्रूखसियर ने उसकी हत्या कर दी थी.