Mar 22, 2024, 01:45 PM IST

कहां के रहने वाले थे मुगल? कैसा दिखता है उनका गांव?

Aditya Prakash

बाबर ने भारत में मुगल वंश की नींव रखी थी, बाबर का पूरा नाम जहीर-उद-दीन मुहम्मद 'बाबर' था.

बाबर मूल रूप से उज्बेकिस्तान के फरगना घाटी में स्थित समरकंद इलाके का रहने वाला था.

बाबर के पिता उमर शेख मिर्जा फरगना के अमीर थे, बाबर भी ग्यारह साल की उम्र में फरगना का बादशाह बन गया था.

बाबर के गांव का नाम अंदिजान था, उसका जन्म भी इसी गांव में हुआ था.

बाबर मूल रूप से यहीं का रहने वाला था, अब ये गांव शहर में तब्दील हो चुका है.

अंदिजान किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान की सीमा के पास मौजूद है.

ऐतिहासिक रूप से अंदिजान सिल्क रोड पर बसा एक बेहद ही खास इलाका माना जाता रहा है.