Mar 23, 2024, 02:46 PM IST

मुगलों के पूर्वज कौन थे? कहां रहते थे?

Aditya Prakash

साल 1526 में बाबर ने भारत में मुगल वंश की स्थापना की थी. 

उमर शेख मिर्जा बाबर के पिता थे. उनका नाता तुर्क कबीले के तैमूर वंश से था.

वहीं बाबर की माता का नाम कुतलुग निगार खानम था, वो मंगोल थीं, और चंगेज खान की वंशज थीं.

चंगेज खां का राज चीन से लेकर पूर्वी एशिया तक और पूर्वी यूरोप से लेकर मध्य-पूर्व तक फैला हुआ था.

वहीं, तैमूर वंश का राज सेंट्रल एशिया से लेकर ईरान, इराक और तुर्की तक फैला हुआ था.

पिता की ओर से बाबर के पूर्वजों का मूल स्थान सेंट्रल एशिया का इलाका था.

वहीं मां का परिवार मूल रूप से मंगोलिया का रहने वाला था. मां का परिवार मंगोलों का था, जिससे उसे मुगल पहचान मिली. फारसी में मंगोलों को ही मुगल कहा जाता था.