Aug 28, 2024, 09:13 PM IST

कौन थीं चांद बीबी, जिनसे समझौता करने के लिए मजबूर हो गए थे अकबर

Rahish Khan

अकबर के शासन काल में भारत के अधिकांश हिस्सों पर मुगलों का राज हो चुका था.

अहमदनगर रियासत बची हुई थी, जिसपर भी वह कब्जा करना चाहते थे.

लेकिन यहां उनका मुकाबला किसी बादशाह से नहीं, बल्कि शहजादी चांद बीबी (Chand Bibi) से था.

चांद बीबी अहमदनगर के राजा हुसैन निजाम शाह की बेटी थीं. जिनकी बीजापुर के सुल्तान अली आदिल शाह प्रथम से शादी कर दी गई .

अप्रैल 1579 में सुल्तान अली आदिल शाह की हत्या कर दी गई. इसके बाद बीजापुर की जिम्मेदारी चांद बीबी पर आ गई.

चांद बीबी के कोई बेटा नहीं था, इसलिए उन्होंने आदिल शाह के भतीजे इब्राहिम आदिल शाह को गद्दी पर बैठा दिया.

चांद बीबी खुद सम्राट की संरक्षक बन गईं और राज्य की जिम्मेदारी संभालने लगीं. उसी दौरान उनके मायके अहमदनगर में तख्तापलट हो गया.

अहमदनगर के निजाम मुर्तजा की उसके बेटे मीरान हुसैन ने हत्या कर दी और गद्दी पर बैठ गया. इसके बाद उन्होंने लोगों को जेल में डलवा दिया.

उनकी हरकतों से परेशान आकर सरदारों ने मीरान हुसैन की हत्या करवा दी. इसका फायदा उठाकर अकबर ने कब्जा करने के लिए मुगल सेना भेज दी.

अकबर की सेना से लड़ने के लिए चांद बीबी कूद पड़ीं. उन्होंने मुगल सेना को इस तरह खदेड़ा की उसे शांति समझौता करके जान बचानी पड़ी.