Feb 17, 2024, 06:31 PM IST

अकबर के दरबार की हैरान करने वाली तस्वीर, लहंगे में नजर आए मुगल शासक

DNA WEB DESK

आम तौर पर मुगल बादशाह का नाम लेने पर हमारे सामने पारंपरिक परिधान और आभूषण से सज्जित राजाओं की छवि आती है. 

हालांकि, AI ने तकनीक की मदद से कुछ ऐसी तस्वीरें बनाई हैं जिनमें ये बादशाह लहंगे और घाघरा जैसे परिधान में नजर आ रहे हैं. 

AI की बनाई इन तस्वीरों में मुगल बादशाह लहंगा और दुपट्टा में नजर आ रहे हैं. साथ ही, उन्होंने जेवर भी पहने हैं.

मुगल रानियों की तो अब तक हमने गहने और भारी जेवरों से लदी कई लकदक तस्वीरें देखी हैं.

मुगल रानियों से अलग तकनीक की मदद से अब हम राजाओं को भी भारी कपड़ों और जेवरों में देख सकते हैं. 

जरा सोचिए कि राज सिंहासन पर अगर ये मुगल बादशाह लहंगा-घाघरा जैसे परिधान में होते, तो क्या नजारा होता?

हालांकि, ये सारी तस्वीरें AI की तकनीक और कल्पना भर हैं. 

तकनीक की दुनिया में अब शायद कुछ भी नामुमकिन नहीं है. AI की तस्वीरें इसकी झलक हैं.

मुगल रानियों की तो महंगे जड़ाऊ जेवरों और भारी लहंगे, गरारे-शरारे में कई तस्वीरें इंटरनेट पर हैं. (तस्वीरें AI तकनीक की मदद से ली गई हैं, इनका ऐतिहासिक महत्व नहीं है.)