Jun 4, 2024, 09:48 PM IST

इन तवायफों को देख औरंगजेब की उड़ गई थी रातों की नींद

Rahish Khan

मुगल शासक औरंगजेब (Aurangzeb) को भले ही कट्टर शासक के रूप में जानते हों, लेकिन वह मोहब्बत करना भी जानता था.

औरंगजेब को दो बार प्यार हुआ था, लेकिन दोनों बार नसीब ने उनके साथ खेल खेला. 

दरअसल, जिन दो लड़कियों से मुगल बादशाह को प्यार हुआ था, दोनों ही तवायफें निकलीं.

मुगल बादशाह को पहली बार मोहब्बत औरंगाबाद में एक सुंदर लड़की हीराबाई जैनाबादी से हुआ था. 

एक दिन औरंगाबाद जैनाबाद-बुरहानपुर के हिरन उद्यान घूम रहा था. तभी उसकी नजर कुछ महिलाओं के साथ आई हीराबाई पर पड़ी.

हीराबाई खूबसूरती के साथ-साथ सुरीली आवाज में गाना भी गाती थी. उसे देखकर औरंगाबाद प्यार में पागल हो गया.

बादशाह की रात की नींद भी उड़ गई, लेकिन उसे नहीं पता था कि हीराबाई जैनाबादी एक तवायफ थी. वह दरबार में मनोरंजन करती थी.

वहीं, दूसरी लड़की जिससे औरंगाबाद दिल दे बैठे उसका नाम राणा गुल था, जो धर्म को लेकर कट्टर और विचारों में दृढ़ हिंदू लड़की थी.

लेकिन वो औरंगजेब के बड़े भाई दारा शिकोह की प्रेमिका थी. यह शाहजहां को भी मंजूर नहीं था, लेकिन मजबूरी में उन्हें दोनों का मुता निकाह कराना पड़ा.

जब औरंगजेब ने दारा शिकोहा की हत्या कर दी तो भाई की बेवा राणा गुल को संदेश भेजा कि वह उससे शादी कर ले.

लेकिन राणा गुल ने ऑफर ठुकरा दिया और जवाब भेजा कि औरंगजेब ख्वाब में भी ना सोचे कि वो उसकी कभी हो पाएगी.

असल में राणा गुल भी तवायफ थी. वह इतनी पढ़ी-लिखी, कामकाजी महिला थी जिसका फैसला दारा शिकोहा भी मानता था.