Jun 29, 2024, 08:36 PM IST

तवायफों के कोठे पर सबसे मशहूर था यह मुगल बादशाह

Smita Mugdha

तवायफों के कोठे पर नवाबों, राजा-महाराजा और जमींदारों की महफिल जुटती थी. 

क्या आप जानते हैं कि इन कोठे पर खास तौर पर एक मुगल बादशाह बेहद लोकप्रिय थे. 

दरअसल इस मुगल बादशाह की लोकप्रियता की वजह यह नहीं थी कि वह कोठे पर जाया करते थे. 

इस मुगल बादशाह की मौत के कई दशक बाद तक भी वह कोठों और महफिलों की जान हुआ करते थे. 

यह मुगल बादशाह अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर थे, जो लंबे समय तक कोठों की शान रहे. 

बहादुर शाह जफर एक उम्दा शायर थे और उनकी लिखी नज्मों पर आज भी कथक परफॉर्म किया जाता है. 

तवायफों के कोठों पर जब मशहूर नज्मों पर कथक की प्रस्तुति होती थी तो कई बार बहादुर शाह जफर की नज्म होती थी. 

बहादुर शाह जफर के लिखे कई गीतों और शायरी का भी रियाज मशहूर गायिकाएं किया करती थीं. 

यही वजह है कि जब तक भारत में कोठों से गीत-संगीत और कला का संरक्षण होता रहा तब तक अंतिम मुगल बादशाह भी याद किए जाते रहे.