Jul 14, 2024, 09:29 PM IST

बहुत अंधविश्वासी था ये मुगल बादशाह, दरबार में रखता था पर्दा

Smita Mugdha

मुगल बादशाह अपने अजीबो-गरीब शौक के साथ ही अंधविश्वासों के लिए भी जाने जाते थे. 

एक मुगल बादशाह ऐसा भी था जो अपने दरबार में पर्दा लगाकर बैठता था और पर्दे के पीछे से ही बात करता था. 

इतिहासकारों का कहना है कि बादशाह ज्योतिष में बहुत यकीन करता था और इसलिए वह पर्दे का इस्तेमाल करता था. 

बादशाह का मानना था कि इससे बुरे प्रभाव और शक्तियां दूर ही रहती हैं और उनका असर उस तक नहीं पहुंचेगा. 

यह बादशाह दरबार में किसी के आने पर पहले पूछता था कि उसने कौन सा पैर पहले रखा और बाएं पैर रखने वालों से बात नहीं करता था. 

यह मुगल बादशाह कोई और नहीं बल्कि हुमायूं था जो बेहद पढ़ा लिखा और काबिल था लेकिन काफी अंधविश्वासी भी था. 

हुमायूं के बारे में माना जाता है कि वह ज्योतिष में काफी यकीन रता था और ज्योति गणनाओं के मुताबिक ही अपने फैसले लेता था.

हुमायूं ज्योतिष में यकीन करता था और इसके मुताबिक ही अलग-अलग दिनों के लिए शुभ माने जानेवाले रंगों के कपड़े पहनता था. 

ज्योतिष के अलावा हुमायूं ने नक्षत्र गणना समेत ऐसी दूसरी विद्याओं को जानने और समझने की कोशिश की थी.