Aug 3, 2024, 02:58 PM IST

इस मुगल ने शिव-पार्वती पर लिखी थी कविता

Aditya Prakash

औरंगजेब के बाद मुगलिया सल्तनत पर उनके बड़े बेटे मुहम्मद आजम शाह काबिज हुए.

मुहम्मद आजम शाह बेहद सेक्युलर किस्म के इंसान थे. वो कवि और लेखक दोनों थे. 

इतिहासकारों के मुताबिक उन्होंने पार्वती और शंकर पर कई कविताएं लिखी थीं.

JNU के प्रोफेसर रहे मैनेजर पाण्डेय के मुताबिक आजम शाह ने अपनी एक कविता में हिंदू देवी-देवताओं का वर्णन किया है.  

मुहम्मद आजम शाह ने अपने साहित्य के माध्यम से देश के सांस्कृतिक धरोहर में अहम भूमिका निभाई थी.

मुहम्मद आजम शाह को कविता और शायरी का बेहद शौक था. 

वो अपनी लेखनी के माध्यम से अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त करते थे.