Mar 24, 2024, 02:34 PM IST

मुगल बादशाह थे बेहद शक्की, अय्याश रानियों की कराते थे जासूसी

Smita Mugdha

मुगल सल्तनत के दौर में हरम में भी खूब राजनीति होती थी. कई बार तो बादशाह के खिलाफ भी षड्यंत्र होते थे.

कुछ मुगल रानियां और शहजादियां भी अय्याश थीं और कहा जाता है कि उनके पुरुषों के साथ संबंध होते थे.

हरम में होने वाली इन हरकतों की खबर बादशाहों तक भी पहुंचती थी और इसलिए वे काफी सतर्क रहते थे. 

मुगल बादशाह हरम में अपने जासूस रखते थे, ताकि बेगमों और शहजादियों की हर हरकत पर नजर रख सकें. 

मुगल हरम की सुरक्षा के लिए कुछ किन्नर नियुक्त किए जाते थे, जो अक्सर राजा के खबरिया होते थे. 

इसके अलावा, हरम में कुछ विदेशी गुलाम और दासियां भी लगाई जाती थीं, जो हरम की हर हरकत की खबर राजा को देती थीं.

हरम में पुरुषों का प्रवेश निषेध था और अक्सर राजा अपनी किसी रानी या खास सेविका से भी हरम की जानकारी लेते थे.

बादशाह अपनी रानियों के जेवर, संपत्ति और नकदी पर भी नजर रखते थे और उनके खर्चों के बारे में भी जानकारी लेते थे.

मुगल शासकों की कई पत्नियां होती थीं और इस वजह से उनके बीच में प्रतिस्पर्धा रहता था. हरम राजनीति का अखाड़ा बन गए थे.