Jul 10, 2024, 09:54 PM IST

मुगल बादशाहों के उनकी दादी के साथ थे खास संबंध

Aditya Prakash

मुगल बादशाहों के उनकी दादी के साथ संबंध की बात करें तो सबसे पहला नाम शाहजहां का आता है. उसकी दादी का नाम मरियम उज्जमानी था, वो जहांगीर की मां थीं.

मरियम मूल रूप से हिंदू थीं. अकबर के साथ विवाह के बाद इनका नाम बदलकर मरियम उज्जमानी रख दिया गया.

शाहजहां मरियम का सबसे पसंदीदा पोता था. वो अपने सारे ही पोतों और पोतियों में शाहजहां को सबसे ज्यादा मानती थी. 

औरंगजेब शाहजहां और मुमताज़ का बेटा था. उसकी दादी नूरजहां थी.

औरंगजेब के बचपन का ज्यादातर वक्त अपनी दादी नूरजहां के पास बीता था. उसके सोच और समझ पर नूरजहां का बेहद प्रभाव था.

औरंगजेब नूरजहां को बेहद सम्मान करता था, साथ ही उन्हें अपना राजनीतिक गुरू भी मानता थी.

नूरजहां मूल रूप से मुगल बादशाह जहांगीर की बेगम थीं, और उन्हें सबसे ताकतवर मुगल बेगम का खिताब हासिल था.