Mar 31, 2024, 10:36 AM IST

इस मुगल बादशाह को देना पड़ा अपनी मर्दानगी का सबूत 

Kavita Mishra

मुगल काल के कई दिलचस्प किस्से मशहूर हैं. कुछ मुगल शासकों की ऐसी कहानियां हैं, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो जाता है. 

क्या आप किसी ऐसे  मुगल बादशाह के बारे में जानते हैं, जिसको अपनी मर्दानगी के सबूत देने पड़े थे. 

ये मुगल बादशाह कोई और नहीं बल्कि मुहम्मद शाह रंगीला था. मोहम्मद शाह रंगीला का जन्म 1702 में हुआ था.

कहा जाता है कि मुहम्मद शाह रंगीला ने कभी जंग में हिस्सा नहीं लिया बल्कि वह दिनभर मुर्गे लड़ाने, बाजागरी और जादू देखने में गुजरता था. 

बादशाह को एक अनोखा शौक ये भी था कि उन्हें औरतों के कपड़े पहनना पसंद था. वो दरबार में अक्सर महिलाओं के कपड़े पहनकर आ जाता था. 

 इसी के चलते उनके नामर्द होने की अफवाह भी फैलने लगी थी. कला को मुहम्मद शाह रंगीला के काल में काफी बढ़ावा मिला था.

इतिहासकारों के मुताबिक, औरंगजेब ने कला और कलाकारों पर जितने प्रतिबंध लगाए थे, शाह रंगीला ने कला के प्रति उतना ही समर्पण दिखाया था. 

उन्हें मर्दानगी साबित करने के लिए एक पेंटिंग बनवानी पड़ी, जिसमें उन्हें एक कनीज के साथ संबंध करते हुए दिखाया गया था. 

जिसके बाद मुगल बादशाह मुहम्मद शाह रंगीला की ये तस्वीर दिल्ली में चर्चा का विषय बन गई.