Jul 30, 2024, 12:21 AM IST

राजपूतों को अपनी बेटियां क्यों देते थे मुगल बादशाह

Aditya Prakash

राजपूत राजकुमारियों से मुगल बादशाहों की शादियों को इतिहास में खूब जगह दी गई है.

वहीं कई ऐसे ही किस्से रहे हैं जिसमें राजपूत राजाओं की शादियां मुगल शहजादियों से हुई थी.

इन विवाहों के पीछे सियासी वजहें होती थी. ये शादियां दोनों राजवाड़ों के बीच एक प्रकार का समझौता होता था.

 'रोटी-बेटी' के रिश्ते से इनके बीच मधुर संबंध बने रहते थे. इन रिश्तों की वजह से इनके बीच युद्ध का खतरा खत्म हो जाता था.

साथ ही दोनों राजवाड़े युद्धों के दौरान एक-दूसरे की मदद भी किया करते थे.

इतिहास में ऐसी कई मिसालें हैं, जहां मुगलों ने अपनी शहजादियों की शादियां राजपूत राजा या राजकुमारों से की थी.

यहां तक मुगल बादशाह अकबर की शहजादी की शादी भी राजपूत राजा से हुई थी.

अकबर की बेटी का नाम शहजादी खानम था, उसकी शादी महाराणा प्रताप के पोते अमर सिंह से हुई थी.

मुगल राजकुमारी शहजादी खानम और राजपूत राजा अमर सिंह की प्रेम कहानी राजस्थान के घर-घर में मशहूर है.