Dec 18, 2023, 08:03 PM IST

हरम का यह गंदा काम जहांगीर को नहीं आया था पसंद

DNA WEB DESK

हरम में बादशाह ज्यादातर अपनी खास बेगमों के साथ समय बिताने जाया करते थे. इसके साथ साथ हरम में बेगमों की एक अलग तरह की राजनीति चलती थी.

इस हरम में उस बेगम की सबसे ज्यादा चलती थी, जो मुगल बादशाह के सबसे करीब हुआ करती थी. 

हरम को लेकर एक बात और कही जाती है कि इसकी सुरक्षा के लिए किन्नरों की नियुक्ति की जाती थी. 

ऐसा इसलिए किया जाता था, ताकि हरम में मौजूद महिलाओं की पवित्रता पर कोई सवाल ना उठे. 

आज हम आपको बताएंगे कि हरम का कौनसा सच जहांगीर को पसंद नहीं आया था. जिसके बाद उन्होंने एक फैसला लिया था. 

मुगल हरम में दुनियाभर के गलत काम होते थे. अकबर के शासनकाल में हरम को एक तरीके से संस्थागत दर्जा दिया गया.

मुगल सल्तनत में किन्नरों की इस कदर मांग थी कि लोग अपने नौजवान बच्चों के प्राइवेट पार्ट को काटकर किन्नर बना देते थे.

जब अकबर का बेटा जहांगीर गद्दी पर बैठा तो उसे हरम की रखवाली के नाम पर बच्चों को जबरन किन्नर बनाना पसंद नहीं आया.

 उसने आदेश जारी करते हुए कृत्रिम तौर पर किन्नर बनाने की प्रक्रिया पर पूरी तरह रोक लगा दी थी.