Feb 18, 2025, 10:18 AM IST

मुगलों के हरम में किन्नर करते थे ये खास काम

Anamika Mishra

भारत के इतिहास में मुगलों से जुड़े कई कस्से और कहानियां सुनने को मिलते हैं.

मुगलिया सल्तनत के दौर में बादशाह के कई शौक होते थे.

मुगल हरम में किन्नरों की भूमिका भी काफी अहम थी, किन्नरों को इस दौर में काफी मजबूत माना जाता था.

मुगल हरम में बेगमों और शहजादियों की सेवा के लिए दासियों से ज्यादा किन्नर रखे जाते थे. 

किन्नर शहजादे और मुगल बादशाहों के चहेते होते थे, ऐसे में वो गुप्त सूचनाएं देने से लेकर कई अन्य काम करते थे. 

हरम की रक्षा के अलावा जासूसी करते थे और अपने मालिक को हर खबर देते थे.

मुगल हरम में किन्नरों की भी पसंद का ख्याल रखा जाता था और उन्हें उनकी जरूरत की सारी चीजें दी जाती थीं.

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.