Apr 16, 2024, 02:01 PM IST

चीन की दीवार को टक्कर देता थी ये दीवार, अकबर भी नहीं कर सका पार

Smita Mugdha

आपने द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना के बारे में जरूरी सुना होगा जिसकी मजबूती की मिसाल दी जाती रही है. 

क्‍या आप जानते हैं कि भारत में एक हजार से भी ज्‍यादा साल से चीन जैसी एक दीवार मौजूद है. 

भारत में मौजूद इस दीवार की लंबाई 80 किमी है और यह जमीन से 10-12 फीट ऊंची और 12 फीट चौड़ी है. 

यूपी के रायसेन जिले के देवरी के पास यह दीवार है जो गोरखपुर के जंगल से बाड़ी के चौकीगढ़ किले तक फैली है. 

इस दीवार को ग्रेट वॉल ऑफ चाइना का वर्जन माना जाता है जिसे मुगल बादशाह अकबर भी नहीं जीत सका था. 

भारत में 10-11 वीं शताब्‍दी में परमार वंश के राजाओं ने कल्‍चुरी शासकों से बचने के लिए यह दीवार बनाई थी. 

इस दीवार के पत्‍थरों को जोड़ने के लिए लोहे के डावेल्‍स पत्थरों के बीच में इंटलॉकिंग सिस्टम के जरिए जोड़े गए थे. 

इस दीवार की मजबूती का अनुमान इससे लगा सकते हैं कि कहा जाता है एक साथ 10 घोड़े दौड़ सकते थे.

अब यह दीवार खंडहर में बदल गई है, फिर भी बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए पहुंचते हैं.