Jul 10, 2024, 12:02 PM IST

अपने ही पिता की जेल में बंद रही ये मुगल राजकुमारी

Anamika Mishra

औरंगजेब की सबसे बड़ी बेटी का नाम जेबुन्निसा था. 

जेबुन्निसा का जन्म 5 फरवरी 1863 को हुआ था.  वो औरंगजेब और बेगम दिलरस बानो की बेटी थी. 

जेबुन्निसा को कविताएं लिखने का शौक था और वो दूसरे धर्म के बारे में जानने में भी दिलचस्पी रखती थी. 

जेबुन्निसा के गुरु फारसी के जाने-माने शायर हम्मद सईद अशरफ मजंधारानी थे, जिनकी वजह से साहित्य में उनका जुगाव बढ़ा. 

जेबुन्निसा को साहित्य के साथ इतिहास और भूगोल में भी दिलचस्पी थी. 

औरंगजेब ने जेबुन्निसा की शादी अपने भाई दारा शिकोह के बेटे सुलेमान शिकोह से तय किया था.

इसके बाद औरंगजेब ने सत्ता की लालच में दारा शिकोह की हत्या कर दी. 

जेबुन्निसा को शायर अकील खां से मोहब्बत थी, जिसकी खबर लगते ही औरंगजेब ने अखिल खां को दिल्ली के सलीमगढ़ किले में हाथी के नीचे कुचलवा दिया था.

अकील खां की मौत के बाद जेबुन्निसा औरंगजेब के खिलाफ खड़ी हो गई, जिसकी वजह से औरंगजेब ने अपनी बेटी को कैदखाने में डाल दिया.