Mar 11, 2024, 10:59 AM IST

इस मुगल राजा की हुई थी दर्दनाक मौत, पत्नी ने बनवाया याद में मकबरा

Smita Mugdha

मुगल सल्तनत के दूसरे राजा हुमायूं को भारत में राज्य करने का बहुत कम वक्त मिला था. 

हुमायूं बेहद पढ़ा-लिखा और विद्वान राजा था. राजकाज के अलावा, साहित्य और दर्शन में उसकी गहरी दिलचस्पी थी. 

हालांकि, हुमायूं की मौत बेहद दर्दनाक तरीके से हुई थी. लाइब्रेरी की सीढ़ियों से गिरकर वह चोटिल हो गया था. 

लाइब्रेरी की सीढ़ियों से गिरने की वजह से चोटें आईं और इसी हादसे ने उसकी जान भी ले ली थी. 

हुमायूं की मौत के बाद उसकी प्रमुख बेगम हाजी बेगम ने उस दौर के मशहूर वास्तुकार मिरक मिर्जा घियास से अपने पति की याद में मकबरा बनवाया था.

हुमायूं का मकबरा दिल्ली में है और आज यह सिर्फ भारतीयों के लिए नहीं, बल्कि विदेशियों के लिए भी मुख्य हैरिटेज आकर्षण है. 

हुमायूं का मकबरा भारत का पहला ऐसा मकबरा है जिसमें बगीचे और फव्वारे जैसी चीजें भी लगाई गई थीं.

1993 में मकबरे को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था और इस ऐतिहासिक इमारत के संरक्षण के लिए प्रयास भी हो रहे हैं.

हुमायूं का मकबरा बनाने के लिए लाल बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया गया है और इसमें झरोखे, चबूतरे जैसी संरचनाएं भी हैं.