Jul 13, 2024, 12:59 PM IST

इस बाजार से शुरू हुई थी शाहजहां और मुमताज की Love Story

Anamika Mishra

शाहजहां 5वां मुगल सम्राट था जिसने 1628 से 1658 तक शासन किया.

शाहजहां ने लाल किला, शाहजहां मस्जिद और ताज महल सहित कई स्मारकों का निर्माण कराया.

ताजमहल वह जगह है जहां शाहजहां की पसंदीदा पत्नी मुमताज महल को दफनाया गया.

मुमताज के प्रति शाहजहां का प्रेम गहरा और अटूट था.

आपने शाहजहां और मुमताज की प्रेम कहानी के कई किस्से सुने होंगे. 

उनकी पहली मुलाकात आगरा के मीना बाजार में हुई थी और शाहजहां को पहली ही नजर में मुमताज से प्यार हो गया था. 

मुमताज महल की मृत्यु उनके 14वें बच्चे को जन्म देते समय हुई थी. 

मुमताज महल की मृत्यु का शाहजहां पर गहरा प्रभाव पड़ा था. 

उनकी मृत्यु शय्या पर, शाहजहां ने मुमताज महल से उनकी याद में सबसे सुंदर मकबरा बनाने का वादा किया, जिसके कारण ताज महल का बनवाया गया.