May 28, 2024, 10:32 PM IST

जवान दिखने के लिए मुगल रानियां करती थीं ये 5 उपाय

Smita Mugdha

बादशाहों को हमेशा अपने प्रति आकर्षित रखने के लिए मुगल हरम में रानियों के बीच खूब प्रतियोगिता चलती थी. 

मुगल रानियां अपनी सुंदरता और बनाव-सिंगार के लिए खूब पैसा खर्च करती थीं और काफी मेहनत भी करती थीं. 

रानियों के पास जेवरात और भारी कपड़ों की कोई कमी नहीं होती थी. सजने-संवरने के लिए भी सभी सुविधाएं थीं. 

इसके बाद भी उम्र के असर को छुपाने और कमसिन दिखने के लिए हरम में औरतें तरह-तरह के उपाय करती थीं.

मुगल रानियां अपने खान-पान का पूरा ध्यान रखती थीं. कश्मीर से केसर तो अफगानिस्तान से सूखे मेवे बादशाह रानियों के लिए मंगाते थे.

फ्रांसीसी इतिहासकार और यात्री बर्नियर ने लिखा है कि मुगल रानियां महंगे नायाब फूलों का लेप अपने शरीर और चेहरे पर लगाती थीं.

रानियों के खाने में ऐसे मसाले इस्तेमाल किए जाते थे जो स्वाद के साथ ही सेहत बढ़ाने वाले हों. दालचीनी, सौंफ जैसे मसाले इसमें शामिल थे. 

सेहत और शरीर के आराम के लिए रानियां गर्मी के मौसम में कश्मीर या किसी ठंडी जगह पर रहती थीं. 

कहा जा सकता है कि मुगल रानियों का जीवन और खान-पान किसी मामले में बादशाहों से कम नहीं था.