Mar 22, 2024, 02:52 PM IST

मुगल बादशाहों के नाम का मतलब जान हैरान रह जाएंगे

Aditya Prakash

मुगल बादशाहों के नाम तो लोगों को मालूम ही होंगे, लेकिन आज हम उनके नामों का सही मतलब बताने जा रहे हैं. 

बाबार ने साल 1526 में भारत में मुगलिया सल्तनत की नींव रखी थी. उसका असली नाम जहीर-उद-दीन मुहम्मद था.

उसकी बहादुरी को देखकर लोग उसे बाबर कहने लगे, बाबर का मतलब 'शेर' होता है.

हुमायूं बाबर का बेटा था, उसका असल नाम नासिर अल-दीन मुअम्मद था.

वो लोगों के बीच हुमायूं नाम से ही मशहूर था, जिसका अर्थ 'शुभ' होता है.

अकबर हुमायूं का बेटा था, उसका मूल नाम जलाल उद्दीन मोहम्मद था.

बड़े बादशाह के तौर पर उभरने की वजह से उसे अकबर का खिताब मिला, जिसका मतलब 'महान' होता है.

अकबर का बेटा था जहांगीर, मूल नाम नूर-उद्दीन मोहम्मद सलीम था.

उसे जहांगीर का खिताब मिला, जिसका अर्थ 'दुनिया पर राज करने वाला' होता है.

जहांगीर का बेटा था शाहजहां, उसका पूरा नाम शहाबुद्दीन मुहम्मद खुर्रम था.

उसे शाहजहां का खिताब मिला था, जिसका मतलब 'दुनिया का राजा' होता है.

औरंगजेब शाहजहां का बेटा था, उसका पूरा नाम मुईन-उद-दीन मोहम्मद था.

लोगों के बीच वो औरंगजेब के तौर पर जाना जाता था, जिसका अर्थ 'विश्व विजेता' होता है.