Mar 28, 2024, 11:36 PM IST

Mukhtar Ansari के खिलाफ ये 10 केस रहे सबसे ज्यादा चर्चित 

Kavita Mishra

माफ‍िया मुख्‍तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. बांदा मेडिकल कॉलेज की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है. ऐसे में हम आपको मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज किए गए 10 सबसे ज्यादा चर्चित केस के बारे में बताएंगे.  

गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद से बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय सहित सात लोगों की गोलियों से भूनकर हत्‍या. कृष्णानंद राय पर 500 राउंड फायरिंग हुई थी.  

 मऊ के मन्ना सिंह की हत्या और मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह की हत्या का केस दर्ज हुआ था. 

मुख्‍तार अंसारी पर फर्जी शस्त्र लाइसेंस रखने का आरोप लगा था, इस मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

कांग्रेस के नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की 3 अगस्त, 1991 की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें मुख्‍तार अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.

रामचंद्र मौर्य के बॉडी गार्ड सिपाही सतीष का मर्डर का केस भी मुख्‍तार अंसारी पर चल रहा था. 

रामचंद्र मौर्य के बॉडी गार्ड सिपाही सतीष का मर्डर का केस भी मुख्‍तार अंसारी पर चल रहा था. 

आजमगढ़ के ऐराकला गांव में मजदूर हत्या में भी मुख्‍तार अंसारी पर केस चला था. 

26 फरवरी 1996 को गाजीपुर में एएसपी शंकर जायसवाल पर जानलेवा हमला, जिसका आरोप मुख्तार पर लगा. 

1997 में पूर्वांचल के सबसे बड़े कोयला कारोबारी रूंगटा को अगवा करने का आरोप लगा.

साल 2012 में महाराष्ट्र सरकार ने मुख्तार पर मकोका लगाया, कई संगीन धारओं में केस दर्ज हुए.