May 20, 2024, 03:56 PM IST

इस बादशाह ने हरम में रख रखे थे 55,000 लड़के, विदेशों से मंगवाता था कमसिन मर्द

Smita Mugdha

दिल्ली सल्तनत के शासकों में अलाउद्दीन खिलजी की गिनती सबसे क्रूर और बर्बर राजा के तौर पर होती है.

क्रूर और बर्बर होने के साथ ही अलाउद्दीन खिलजी बेहद अय्याश और दिलफेंक किस्म का शख्स था.

अलाउद्दीन खिलजी के हरम में दुनिया भर से लाई गई महिलाएं थीं जिनकी संख्या हजारों में है.

अलाउद्दीन खिलजी की अय्याशियों के बारे में कहा जाता है कि वह लड़कियों के साथ मर्दों का भी शौकीन था. 

उसने देश-विदेश से 55,000 कम उम्र के लड़के अपने दास बनाकर महल में रखे थे. 

अफगानिस्तान, ईरान और तुर्की जैसे देशों से लाए अपने इन गुलामों को सेना के लिए भी ट्रेंड किया जाता था.

अलाउद्दीन खिलजी अपने हरम में खूबसूरत लड़कियों को जमा करता था और उन्हें नाच-गाने की ट्रेनिंग दी जाती थी.

अलाउद्दीन खिलजी की अय्याशियों को छोड़ दिया जाए, तो उसे सेना के आधुनिकीकरण के लिए भी जाना जाता है. 

खिलजी ने सेना को आधुनिक बनाने के लिए काफी मेहनत की थी और सिपाहियों को नकद वेतन देना शुरू किया था.