Nov 19, 2023, 06:24 PM IST

इस गांव में मुस्लिम महिलाएं भी रखती हैं छठ का व्रत 

DNA WEB DESK

बिहार से शुरू हुई छठ पूजा आज पूरे भारत की पहचान है. इस दिन सूर्य भगवान और छठी मईया को प्रसन्न करने के लिए माताएं 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत रखती हैं.   

छठ पूजा को लेकर पूरा बिहार भक्तिमय हो चुका है. इस त्योहार को मानने के लिए लोग काफी उत्साहित रहते हैं. 

क्या आप जानते हैं कि बिहार में एक ऐसा गांव है, जहां मुस्लिम महिलाएं भी छठ का व्रत करती हैं. 

 डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पैतृक प्रखंड फुलवरिया अंतर्गत संग्रामपुर गांव में मुस्लिम समुदाय ने एक मिसाल पेश की है. 

इस संग्रामपुर गांव के आठ मुस्लिम समुदाय की महिलाएं 20 वर्षों से छठी मैया का व्रत कर रही हैं. 

 धर्म की दीवार को तोड़कर शिद्दत के साथ यहां के मुस्लिम समुदाय की महिलाएं छठ का व्रत रखती हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, व्रत रखने वाली कई महिलाओं का कहना है कि छठी मैया की कृपा से हम सब की घरों के आंगन में किलकारियां गूंजी है.

ऐसे में वह छठ का व्रत वह हर साल करती हैं. वह 36 घंटों का व्रत कर अपने बच्चों के लिए मनोकामना करती हैं.