Mar 4, 2025, 08:01 PM IST

साल में सिर्फ 1 दिन खुलता है ये रहस्यमयी महल

Rahish Khan

भारत के अंदर कई ऐसी रहस्यमयी जगहें मौजूद हैं, जिनके बारे में जानकर लोगों का सिर चकरा जाता है.

आज हम एक ऐसे ही रहस्यमयी शाही महल के बारे में बता रहे हैं. जो साल में सिर्फ एक दिन खुलता है.

दरअसल, हम हिमाचल के मंडी शहर में मौजूद दमदमा पैलेस की बात कर रहे हैं. यह पैलेस कभी सेन वंश के राजाओं का निवास था.

दमदमा पैलेस में ऐसी प्राचीन मूर्तियां और कलाकृतियां हैं, जो उस जमाने की नायाब कलाकारी को दर्शाती है.

दमदमा पैलेस को आम लोगों के लिए साल में सिर्फ एक दिन अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि के दिन खोला जाता है.

शिवरात्रि के एक दिन पहले देवकुंभ का आयोजन होता है. जिसमें सभी देवी-देवता राजमहल पहुंचकर राज परिवार से मिलने आते हैं.

इसी दिन ही आम जनता इस ऐतिहासिक महल को देख सकती है. इसके बाद फिर से इसके दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं.

देवकुंभ के समापन पर राजा माधव राय की अंतिम शाही जलेब निकाली जाती है. इसमें राजा माधव के साथ देवी-देवता भी मौजूद रहते हैं.