Jul 8, 2023, 11:28 PM IST

नैनीताल नहीं दिल्ली वालों की अब ये जगह बन रही पहली पसंद, यहां जानें

Kavita Mishra

गर्मी से परेशान लोग हरी-भरी वादियां देखना चाहते हैं. ऐसे में दिल्ली वाले ज्यादातर घूमने के लिए शिमला मनाली और नैनीताल पहुंच जाते हैं.

हम आपको बताएंगे कि अब नैनीताल और मनाली नहीं बल्कि कहीं और जगहें दिल्ली वालों की पहली पसंद बन रही हैं.

हम आपको हल्द्वानी और टनकपुर में स्थित कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आप अपने वीकेंड को इंजॉय कर पाएंगे.

पूर्णागिरि मंदिर - टनकपुर में स्थित देवी पूर्णागिरि मंदिर स्थानीय लोगों के लिए काफी पवित्र स्थल माना जाता है. कई लोगों का यह भी मानना है कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा इसी जगह से शुरू होती है.

पूर्णागिरि मंदिर - टनकपुर में स्थित देवी पूर्णागिरि मंदिर स्थानीय लोगों के लिए काफी पवित्र स्थल माना जाता है. कई लोगों का यह भी मानना है कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा इसी जगह से शुरू होती है.

​काठगोदाम क्षेत्र ​- नैनीताल से पहले पड़ने वाला आखिरी रेलवे स्टेशन है. यह हलद्वानी के सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक है.

​गौला बांध​ - ये छोटे से हिमालय से निकलने वाला गौला नदी पर बना एक शानदार बांध है.

​शीतला देवी मंदिर​ - यह एक पर्वत के ऊपर स्थित है. ये जगह काफी बड़े क्षेत्र में स्थित है, जहां लोग पिकनिक मनाने के लिए भी आते हैं.

​हिडिम्बा पर्वत ​- ये जगह हल्द्वानी से 20 किमी दूर स्थित है. यहां आप ट्रेकिंग करते हुए आराम से पहुंच सकते हैं.